चुनाव आयोग ने कहा ‘कोरोना मरीजों को अब वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर नहीं है जाने की जरूरत’

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/ बीपी प्रतिनिधि : कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनाव आयोग ने पांच राज्‍यों उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। देशभर में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर चल रही है। ऐसे में चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे लोगों के मतदान के लिए विशेष सुविधा देगी। जिन राज्‍यों में चुनाव होने जा रहे हैं, वहां भी हजारों लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोरोना पाजिटिव वोटर पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। सुशील चंद्रा ने बताया कि उनका चुनाव आयोग की कोशिश रहेगी कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से न चूके।

कोरोना को देखते हुए पोलिंग टाइम को भी एक घंटे बढ़ाया गया है। हर पोलिंग बूथ पर सेनेटाइजर आदि का भी प्रबंध किया गया है। पोलिंग बूथ पर जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे पूरी तरह से वैक्‍सीनेटेड हैं। कोविड गाइडलाइंस का पूरा ध्‍यान रखते हुए चुनाव कराने की योजना है।