बाराबंकी/शोभित शुक्ला। जिले में सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां डबल डेकर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा थाना देवा अंतर्गत माती क्षेत्र में हुआ है।
खबर के मुताबिक डबल डेकर बस दिल्ली से गोंडा-बहराइच जा रही थी। हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल लोगों और शवों को जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में ही घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
बता दे कि मुख्यमंत्री योगी ने बाराबंकी की घटना को संज्ञान में लिया है। उन्होंने घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए मृतकों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है साथ ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को पहुचने का निर्देश देते हुए घायलों का समुचित निःशुल्क इलाज का निर्देश दिया है। व सड़क हादसे में पीड़ितों के लिए 2 लाख की सहायता राशि और घायलों को 50 हज़ार रुपये मदद की जाएगी।