बोलेरो डिवाइडर से टकराई, चालक समेत सवार जख़्मी
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रेल ओवर ब्रीज के उत्तर छोर पर बना डिवाइडर जानलेवा साबित हो रहा है। उसके ऊँचीकरण की माँग प्रबुद्धजनों ने किया है, अलबत्ता प्रबुद्धजनों की आवाज़ नक्कारखाने में तूती की आवाज़ बनकर रह गई है।
परिणाम स्वरुप दर्ज़नो दुर्घटनाओं की फेहरिस्त में एक दुर्घटना फिर शुमार हो गई है। बीआर 3 एफ 1356 नंबर की बोलेरो बुधवार रात लगभग 12.40 बजे डिवाइडर से टकराई। संवाददाता ने बताया कि शिकारपुर थाना की गश्ती दल ने रेस्क्यू कर बोलेरो में घायल होकर फँसे लोगों को निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज पहुँचाया।
हमारे प्रतिनिधि के अनुसार बोलेरो बैरिया की बताई जा रही है। घायलों में चालक, स्त्री, पुरुष व बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को पैंथर गस्ती दल के जवानों ने प्राथमिक चिकित्सा के लिए अनुमण्डल अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया है। एक डिवाडर की ऊंचाई का कम होना दूसरे ओवर ब्रीज का प्रकाशविहीन होना, एक करेला दूजे नीम चढ़ा वाली कहावत चरितार्थ करता है।