लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का होगा इलाज
अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मझौलिया प्रखंड में सोमवार को महोदीपुर पैक्स गोदाम के पास समाजसेवी रूपेश सिंह के अथक प्रयास से सांसद डॉ संजय जायसवाल पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी व इरकॉन कंपनी के निदेशक दीपेंद्र सर्राफ ने इस्कोन कंपनी आयुष्मान कार्ड महादलित व हर गरीबों के लिए बनना शुरू हुआ। पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की गरीबों के लिए स्वास्थ्य के प्रति बहुत बड़ी एक महत्वकांक्षी योजना है।
इसमें प्रत्येक लाभार्थी को 5 लाख तक का निःशुल्क चिकित्सा सरकारी या गैर सरकारी हॉस्पिटल में होगा। पश्चिम चम्पारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने संबोधन में कहा कि भारत सरकार गरीब, असहाय लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर उनकी स्वास्थ्य की रक्षा की चिंता किया है। उधर सरकार द्वारा 9 वर्षों में आवास शौचालय मुफ्त राशन सबका साथ सबका विकास के साथ हो रहा है। इस अवसर पर मंच का संचालन भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष दीपू कुशवाहा ने किया।
समाजसेवी रूपेश कुमार सिंह ने महोदीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में विद्युत 2 माह से नहीं आ रही। जिसको लेकर सांसद से मांग किया गया कि विद्युत आपूर्ति सुचारु सुनिश्चित कराएं।सांसद त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग से बात कर अविलंब महादलित बस्ती में विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप से प्रारम्भ करा दी।
इस दौरान करीब 600 आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता अचल नारायण शर्मा, युवा मोर्चा के महामंत्री राकेश सिंह उर्फ रॉकी सिंह, भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कमल मुखिया, विधायक प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव, जिला पार्षद रामधनी पटेल सहित सैकड़ों आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले लाभार्थी उपस्थित रहे ।