Bettiah, A K Sharma : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत नगर परिषद के हरदिया स्थित सत्यदेव जनसेवा ट्रस्ट के कार्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। सत्यदेव जनसेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में 100 कंबल बांटे गए। इस अवसर पर ट्रस्टी चंद्र भूषण तिवारी, अवधेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम संपादित किया। कंबल वितरण के क्रम में जयप्रकाश तिवारी, संतोष तिवारी, भीम शंकर मिश्र, श्याम सुंदर राय, चुन्नू मिश्र, बच्चा मिश्र,मनोज मिश्र, राजेश मिस्त्री, गौरी शंकर मिश्र, जवाहिर शर्मा उपस्थित रहे और सहयोग किया।