Mathura Honor Killing : मथुरा में ट्रॉली बैग में मिली लाश निकली दिल्ली की युवती की

मथुरा

Mathura, Beforeprint : मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे ट्रॉली बैग में मिला शव दिल्ली की आयुषी यादव का निकला। मृतका की मां और भाई ने शव की शिनाख्त कर ली है। आयुषी का मर्डर ऑनर किलिंग का मामला है ऐसा पुलिस सूत्रों का कहना है। पिता ने ही बेटी को गोली मारी थी और फिर शव को सूटकेस में रखकर मथुरा में फेंक आया था। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि युवती 17 नवंबर को सुबह घर से निकली थी। अगले दिन यानी 18 नवंबर को यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर एक ट्रॉली में उसका शव मिला था। युवती के हाथ पैर और सिर में चोट के निशान मिले थे।

इसके अलावा उसके सीने में गोली मारने का निशान भी मिला था। इसके बाद पुलिस की आठ टीमें युवती की शिनाख्त के लिए लगाई गईं। पुलिस की टीमें युवती की पहचान के लिए अलीगढ़, हाथरस, नोएडा गुरुग्राम, आगरा और दिल्ली तक पहुंचीं। पुलिस के मुताबिक छानबीन में शव की पहचान आयुषी यादव पुत्री नितेश यादव निवासी गली नंबर-65, गांव मोड़बंद, थाना बदरपुर (दिल्ली) के रूप में की गई। युवती की शिनाख्त के लिए तकरीबन 20 हजार फोन और 210 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई।

घरवालों ने इस मामले में बेटी की गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई थी। हालांकि, इस वारदात में पुलिस को शुरुआत में ही शक हो गया था कि कि पिता ही बेटी की हत्यारा है। आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और लाश को ले जाने में प्रयोग की गई कार को बरामद कर ली है। युवती की मां और भाई ने पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचकर आयुषी के शव की पुष्टि की है। हालांकि इसके अलावा उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।