काली विवाद मे बुरी तरह घिरी महुवा मोइत्रा का निकाला शव यात्रा, समसान मे जाकर चिता भी जलाया

कोलकाता

पश्चिम बंगाल, बीपी प्रतिनिधि: आसनसोल के डिसर गड़ इलाके मे आज भाजपा ने तृणमूल सांसद महुवा मोइत्रा का शव यात्रा निकाला साथ ही उन्होंने पुरे इलाके मे बैंड बाजे के साथ घुमाया और डिसर गड़ इलाके मे ही स्थित समसान घाट मे जाकर तृणमूल सांसद महुवा मोइत्रा के पुतले का हिन्दू रीती रिवाज़ के अनुसार दाह संस्कार भी कर दिया,

हम बताते चलें की TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद पर कहा था कि काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है. हालांकि, टीएमसी ने इस बयान से दूरी बना ली थी और इसकी निंदा की थी.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के मां काली पर दिए बयान के बाद हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में कई एफआईआर दर्ज होने के बाद भी महुआ अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. महुआ ने कहा, मैं मरते दम तक अपने बयान का बचाव करती रहूंगी.

मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां सिर्फ भाजपा का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी रहेगा और बाकी लोग धर्म के इर्द-गिर्द घूमते रहेंगे’.