BIG NEWS : प्रयागराज माघ मेले में आने के लिए कराना होगा RTPCR टेस्ट

प्रयागराज

स्टेटडेस्क,लखनऊ। बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर योगी सरकार ने कुछ अहम फैसले किये हैं। फ़ैसलों के मुताबिक प्रयागराज माघ मेले में आने के लिए RTPCR टेस्ट करना जरूरी होगा। 48 घंटे पहले RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट पर ही मेले में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

राजकीय कार्यालयों ट्रस्ट कंपनियों स्मारकों कार्यालयों धार्मिक स्थलों होटल ,रिस्ट्रा औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्पडेस्क बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बड़ा अब रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। नये नियम 6 जनवरी से लागू होंगे।

10वीं तक के सभी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं- 1000 केसेज होने की स्थिति में जनपदों में सिनेमाघरों, जिम, बैंक्वेट हॉल, स्पा, आदि व शादी व अन्य समारोहों में 50 फीसदी की उपस्थिति की अनुमति होगी।