बेतिया : भारत नेपाल सीमा पर अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान पुलिस पर किया पथराव

बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चंपारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित इनरवा बाजार में मंगलवार की शाम जबरन अतिक्रमण हटाने से नाराज ग्रामीणों की ओर से उपद्रवियों ने पत्थरबाजी किया।

इससे वहां घंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। उपद्रवियों की पत्थरबाजी से जेसीबी के क्षतिग्रस्त होने क़ी खबर है। उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो उपद्रवी भाग खड़े हुए। भारत -नेपाल सीमा पर सीमा सड़क संगठन की इनरवा बाजार से गुजरी सड़क के लिए चिन्हित भूमि पर अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। मंगलवार को जेसीबी से अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।

अतिक्रमणकारियों का कहना था कि जब जगह चिन्हित है तो वे स्वयं अतिक्रमण हटा लेंगे, लेकिन प्रशासन इस बात को मानने को तैयार नहीं हुआ। प्रशासन का यह कहना कि मंगलवार को ही अतिक्रमण हटाए जायेगा।

इसके बाद ग्रामीणों की तरफ से उपद्रवियों ने पत्थरबाजी प्रारंभ किया। जिससे कई जवानों के घायल होने की खबर है। एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि पथराव करने वाले की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।