जिला स्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 27-29 जनवरी 2023 तक होगा

बेतिया

-जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों की प्रभारी डीएम ने समीक्षा किया

Betiya, Awadhesh Kumar Sharma : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 27-29 जनवरी 2023 तक विभिन्न स्थलों यथा महाराजा स्टेडियम बेतिया, इनडोर बैडमिंटन हॉल बेतिया, पुलिस लाइन बेतिया, संत जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल बेतिया, खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन बेतिया तथा एम जे के कॉलेज बेतिया में किया जाएगा। जिलास्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से की जा रही तैयारियों की समीक्षा प्रभारी जिला पदाधिकारी अनील कुमार ने किया। इस अवसर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न जिला खेल संघों के सचिव, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक, सामान्य शिक्षक, वरीय खिलाड़ी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

प्रभारी डीएम ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को निर्देश दिया कि खेल प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारियां ससमय अविलंब पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से सभी कोटि के उच्च, उच्चतर माध्यमिक, परियोजना बालिका, राजकीय बुनियादी, राजकीय अंबेडकर आवासीय, मध्य, कस्तूरबा, महाविद्यालय व निजी विद्यालयों (सीबीएसई/आईसीएसई से मान्यता प्राप्त) के प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता से तीन दिन पूर्व सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण विधावार, आयु वर्गवार चयनित खिलाड़ियों की सूची के साथ योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की छायाप्रति सभी दस्तावेज अलग-अलग अग्रसारण प्रमाण पत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित के उपरांत जिला खेल कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।

जिस प्रखंड की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता किसी भी खेल में नहीं होगी, वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इसके लिए दोषी माने जाएंगे। प्रतियोगिता तिथि के दिन संबंधित खेल का इंट्री किसी भी प्रखंड का किसी भी शर्त पर नहीं की जाएगी। प्रभारी डीएम अनील कुमार निर्देश दिया गया कि सिविल सर्जन सभी आयोजन स्थलों पर प्राथमिक उपचार सहित एंबुलेंस की व्यवस्था, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया सभी आयोजन स्थलों की साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, पानी की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को प्रतिदिन शुद्ध पेयजल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर बेतिया सभी आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व अन्य आवश्यकतानुसार महिला-पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को सभी आयोजन स्थलों का समाचार संकलन, प्रतियोगिता परिणाम, प्रसारण-प्रकाशन के साथ सांस्कृतिक व स्वागतगान कार्यक्रम समिति, उद्घाटन व समापन समिति, मार्च पास्ट समिति, निबंधन समिति, जूरी ऑफ अपील समिति, प्रमाण पत्र- पुरस्कार लेखन समिति, निबंधन समिति आदि समितियों को अपने समितियों से संबंधित कार्य कराना सुनिश्चित करें।

समीक्षा के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता में आयु वर्ग अंडर 14, अंडर 17, अंडर-19 कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्रा प्रतिभागी भाग लेंगे। उम्र की गणना सभी आयु वर्गों के लिए दिनांक 31-12-2022 से की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के आयु प्रमाण पत्र की विस्तृत जांच की जाएगी। त्रुटि पाए जाने पर संबंधित विधा के खिलाड़ी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कोई भी खिलाड़ी केवल एक खेल विधा व आयु वर्ग में भाग लेंगे जबकि एथलेटिक्स विधा में एक खिलाड़ी तीन इवेंट्स में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता अंतर्गत दिनांक 27 जनवरी 2023 को आयु वर्ग अंडर-17 बालक-बालिका खेल विधा-एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल महाराजा स्टेडियम बेतिया/खेल विधा-फुटबॉल एमजेके कॉलेज बेतिया/खेल विधा-बैडमिंटन इनडोर बैडमिंटन हॉल बेतिया व खेल विधा-क्रिकेट पुलिस लाइन बेतिया एवं दिनांक 28 जनवरी 2023 को आयु वर्ग अंडर 14 बालक-बालिका खेल विधा-एथलेटिक्स, कबड्डी/आयु वर्ग अंडर 14,19 बालक-बालिका खेल विधा-खो खो,

वॉलीबॉल/आयु वर्ग 14 ,17, 19 बालक-बालिका खेल विधा योग, कुश्ती/आयु वर्ग अंडर 17, 19 बालक-बालिका खेल विधा-भारोत्तोलन महाराजा स्टेडियम बेतिया/आयुवर्ग अंडर 14, 19 बालक-बालिका खेल विधा-फुटबॉल एम0 जे0 के0 कॉलेज बेतिया/आयु वर्ग अंडर 14, 19 बालक-बालिका खेल विधा-बैडमिंटन नगर भवन परिसर स्थित इनडोर बैडमिंटन हॉल बेतिया व आयु वर्ग अंडर 14 बालक-बालिका खेल विधा-क्रिकेट पुलिस लाइन बेतिया तथा दिनांक 29 जनवरी 2023 को आयु वर्ग अंडर-19 बालक-बालिका खेल विधा एथलेटिक्स, कबड्डी/आयु वर्ग अंडर 14, 17, 19 बालक-बालिका खेल विधा कराटे जबकि आयु वर्ग अंडर 17, 19 बालक-बालिका खेल विधा वुशू नगर भवन परिसर स्थित इनडोर बैडमिंटन हॉल बेतिया/आयु वर्ग अंडर 14 ,17, 19 बालक-बालिका खेल विधा शतरंज, तैराकी नगर भवन परिसर स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन बेतिया/आयु वर्ग 14 ,17, 19 बालक-बालिका खेल विधा बास्केटबॉल, टेबल टेनिस संत जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल बेतिया व आयु वर्ग अंडर-19 बालक-बालिका खेल विधा क्रिकेट पुलिस लाइन बेतिया में आयोजित की जाएगी।