भोपाल में तेज हवाओं और बारिश ने पर्यटन विकास निगम के क्रूज को डुबोया, कई पेड़ ध्वस्त

मध्य प्रदेश

भोपाल, बीपी डेस्क। मध्यप्रदेश इन दिनों मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं का सामना कर रहा है। रविवार से जारी तेज हवाओं और बारिश ने भोपाल में पर्यटन विकास निगम के क्रूज को आधा डुबो दिया। राजधानी में सौ से भी ज्यादा पेड़ धराशाई हो गए हैं। शहर के निचले इलाकों में पानी बढ़ता जा रहा है।

राजधानी भोपाल में रविवार रात से जारी मूसलाधार वर्षा ने हालात बिगाड़ दिए हैं। वर्षा के साथ 60 किमी प्रतिघंटे की गति से चली हवाओं के चलते बड़े तालाब में उठी ऊंची लहरों की चपेट में आकर बोट क्लब पर खड़ा पर्यटन विकास निगम का क्रूज आधा डूब गया।

इसके अतिरिक्त एक सैकड़ा से अधिक पेड़ गिरने व उखड़ने से कई रास्ते जाम हो गए वहीं निचली बस्तियों में पानी भर गया। भारी वर्षा के चलते बड़े तालाब पर बने भदभदा बांध के 10, कलियासोत के 13, केरवा के आठ एवं कोलार के आठ गेट खुले हुए हैं, जिससे निचले इलाकों में पानी बढ़ गया है।