शिवहर : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा की पांचवी बरसी मनाई गई

विचार

शिवहर/रविशंकर सिंह। पूर्व केंद्रीय मंत्री व शिवहर जिला के जनक पंडित रघुनाथ झा की पांचवी बरसी मनाई गई है। मौके पर कई विधायक, उनके शुभचिंतक तथा समाज के हर वर्ग मौजूद थे।उनके पैतृक निवास स्थान अंबाकला में देव कर्मा सदन परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के पुत्र पूर्व विधायक अजीत कुमार झा के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ उनकी पांचवी बरसी मनाई गई है।

मौके पर जदयू नेता उनके प्रपौत्र नवनीत कुमार झा ने कहां है कि हमारे बाबा व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा का सपना था जब वे गोपालगंज के सांसद रहा करते थे उन्होंने शिवहर को रेल की मांग उठाते रहे थे। शिवहर के विकास में रेल बहुत बड़ी बाधा बनकर सामने आई है।

नवनीत झा ने बताया है कि उनका आदम कद प्रतिमा जिला में स्थापित होने को लेकर टेंडर हो चुका है लगभग दो-तीन महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा ताकि हमारे जिले के नए पीढ़ियों को उनसे प्रेरणा मिल सके। मौके पर बेलसंड के विधायक संजय कुमार गुप्ता सहित जिले भर के उनके शुभचिंतक आदि मौजूद थे।सीतामढ़ी जदयू के जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने रघुनाथ झा के जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्हें अपना अविभावक बताया। तथा उन्होंने बताया कि उनके अधूरे कार्यो को पूरा होने से उनको सच्ची श्रद्धांजलि मिल सकती है।

मौके पर बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता,हरिद्वार राय पटेल, रामपाल यादव, पूर्व विधायक शिवहर, सुगिया कटसरी के मुखिया आफताब आलम, जदयू के मीडिया प्रवक्ता खलिर्कुर रहमान, चमनपुर पूर्व मुखिया मुकेश कुमार सिंह के भाई शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, नयागांव पूर्वी पंचायत के सतनारायण सिंह, तरियानी से जदयू नेता अजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे।