चंपारण : बाघ ने एक आठ वर्षीय बच्ची समेत दो लोगों को किया जख्मी, किसानों ने खदेड़ कर भगाया

बगहा

Bagaha, Vijay Pathak: बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया पंजंगल में सोमवार की शाम बाघ ने एक 8 वर्षीय बच्ची समेत 2 लोगों को जख्मी कर दिया। दोनों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया। घटना के बाद बताते हैं कि सोमवार की शाम सिरसिया खलवा जंगल के नजदीक कुछ किसान अपने अपने तो काम कर रहा था। इसी दौरान एक बाघ ने 8 वर्षीय बच्ची सोनम कुमारी पर हमला बोल दिया। वहीं बाघ को देखते हैं सोनम चिल्लाने लगी। जिस पर समीप काम कर रहे किसान सुभाष मुसहर दौड़ा एवं बाघ को चिल्लाते हुए धक्का मारा। उसके बाद बाघ ने सुभाष पर भी हमला बोला।

लेकिन इतना में किसानों का झुंड ललकारते हुए वहां पहुंच गया। जिसके बाद बाघ घने जंगलों की ओर निकल पड़ा। किसानों ने दोनों घायलों को गांव लाया। उसके बाद दोनों घायलों की इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराई गई। बताया कि बाघ ने बच्ची के पैर पर हमला किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष एक आदमखोर बाघ ने बारी बारी से 9 लोगों को अपना शिकार बना लिया। जिसके बाद वन प्रशासन द्वारा उस आदमखोर बाघ को गोली मार दी गई।

यह भी पढ़े :-