पटना\अमित जायसवाल: बिहार में 30 आईपीएस अफसरों के अलावा 19 आईएएस अफसरों की पोस्टिंग की गयी है. 89 बैच की आईएएस वंदना किनी को भागलपुर का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं 97 बैच की सफीना एएन को पूर्णिया का कमिश्नर बनाया गया है. वे वर्तमान में कोसी के कमिश्नर के साथ-साथ पूर्णिया की अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थी. आगे देखिये तबादले की पूरी लिस्ट.




