औरंगाबाद/प्रतिनिधि: शहर में बाईपास के समीप लग रहे जाम से लोग कराह रहे हैं। इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी है और नतीजा प्रत्येक दिन यहां घंटों गाडि़यों की कतार लग रही है। पूर्व में नो एंट्री की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब उसे भी समाप्त कर दिया है।
जानकारी के अनुसार डेहरी की तरफ से आने वाली गाडि़यों को महाराजगंज की तरफ जाने के लिए ओवरब्रिज के नीचे से गुजरना पड़ता है। इसी दौरान महाराजगंज की तरफ से आने-जाने वाली गाडि़यां आमने-सामने हो जाती हैं जिससे जाम लग रहा है। ओवरब्रिज के नीचे बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया गया है और रास्ता संकीर्ण हो गया है। एक गाड़ी के घुसते ही यहां जाम की स्थिति बन जा रही है और फिर घंटों लोग इसमें फंसे रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर इस दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं हो सकी है।
पूर्व में बस संचालकों को निर्देश दिया गया था कि ओवरब्रिज के नीचे गाड़ी नहीं खड़ी करेंगे बल्कि बस स्टैंड में ले जाकर गाड़ी लगाएंगे लेकिन कोई असर नहीं हुआ और गाडि़यां सड़क पर लग रही हैं।