बांका/प्रतिनिधि: बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव से दो बालक गायब हो गया है दोनों बालक गांव के पास है लगे मेला देखने गया था जहां से वह वापस घर नहीं लौटा परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर इसकी सूचना बेलहर पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है बताया जाता है कि दोनों बालक गांव के पास है लगे मेला देखने शनिवार की शाम निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा