नवगछिया: पुलिस जिला अंतर्गत पुलिस सप्ताह के अवसर पर खरीक थाना, नवगछिया के द्वारा थानाध्यक्ष दूबे देव गुरू की अध्यक्षता में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.यह प्रतियोगिता खरीक अंतर्गत उच्च विद्यालय के मैदान पर किया गया.यह मैच तुलसीपुर और खरीक के बीच खेला गया.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खरीक ने 20 ओवर में 246 रन बनाया.जिसके जवाब में तुलसीपुर 122 रन ही बना पायी.इस तरह से खरीक ने ये मैच 124 रनों के विशाल अंतर से जीता.

वहीं मैच का उद्घाटन खरीक थाना प्रभारी सूर्य नारायण झा, छात्र नेता प्रभु प्रिंस महतो, युवा नेता सजज्न भारद्वाज, पुर्व क्रिकेटर मो मसलेउद्दीन, मो आजाद अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.मैच के बाद सभी संयुक्त अतिथियों ने दोनों विजेता एवं उपविजेता टीम के बीच शील्ड वितरण किया.मौके पर खिलाड़ियों में शुभम गिल, नीरज, धर्मेन्द्र, गोपी, मिकाइल, मानस, कामरान, बिहारी, मिन्टू, इरसाद, संदीप, कुंदन, निरंजन, प्रशांत, मुकेश, रोहित शामिल थे.