स्टेट डेस्क। बिहार राज्य के सीवान जिलांतर्गत गुठनी प्रखण्ड के बेलौरी गांव और बेलौर गाँव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में तीन व्यक्ति एक ही गांव के थे, जबकि एक व्यक्ति बगल के गांव का है।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। परिजनों का आरोप है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। वहीं सीवान के जिलाधिकारी ने कहा कि सभी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
यह भी पढ़ें…