बिहार : बीपीएससी पेपर लीक मामले में चार गिरफ्तार

Local news पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। बीपीएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों राजेश कुमार, निशिकांत कुमार राय, कृष्ण मोहन सिंह और सुधीर कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। यह जानकारी आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कृषि विभाग का एक क्लर्क भी है, जो कि पेपर लीक करने वाले गिरोह का सदस्य है। इस गिरोह के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। गिरोह के सदस्य के बैंक अकाउंट में लाखों रुपए का पता चला है जिसके बाद ईओयू ने बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है। गिरोह के चार सदस्य अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि गिरोह का सरगना एनआइटी से पास आउट इंजीनियर आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव है। वह इससे पहले वर्ष 2015 में इलाहाबाद के अध्यापक भर्ती घोटाला में भी गिरफ्तार भी हो चुका है। साथ ही वह वर्ष 2020 में मुंगेर जिले के एक हत्याकांड में अभियुक्त भी रहा है।

गौरव ने कदम कुआं थाना अंतर्गत लोहानीपुर मोहल्ले में कंट्रोल रूम बनाकर रखा था। इस कंट्रोल रूम में छापेमारी कर 2.92 लाख नकद, छह बैंक खातों के पासबुक, दो ब्लूटूथ, 152 जीपीएस डिवाइस, एक पेन कैमरा, 10 जीपीएस बैटरी, प्रिंटर समेत कई उपकरण बरामद किए गए हैं। आनंद गौरव के बैंक खातों में 12 लाख जमा होने की सूचना है जिसे फ्रीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…