वक्ताओं ने कहा-स्व.वी.पी.मंडल सामाजिक परिवर्तन के महानायक थे
बक्सर, बीपी प्रतिनिधि। डुमरांव स्थित नगर भवन में सामाजिक जनचेतना जागृति मंच के बैनर तले गुरूवार को सामाजिक परिवर्तन के महानायक स्व.वी.पी.मंडल की जंयती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर आयोजित समारोह को पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, पूर्व सांसद सह पत्रकार रह चुके अली अनवर, बक्सर जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती, प्रखंड प्रमुख अनुपमा देवी एवं पूर्व प्राचार्य पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह को पूर्व सांसद श्री ओझा नें संबोधित करते हुए कहा कि स्व.वी.पी.मंडल सामाजिक क्रांति के महानायक थे। उन्होनें स्व.मंडल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व.मंडल ने आजादी के बाद एक नवीन भारत के निर्माण की कल्पना करते हुए सभी को सम्मानित जीवन जीने का मौंका प्रदान किया।
श्री ओझा ने कहा कि जिस तरह की कल्पना स्वतंत्रता आंदोलन व संविधान ने किया था। आज भी उस तरह की समाज का निर्माण नहीं हो सका है। पूर्व सांसद अली अनवर ने कहा कि स्व.मंडल को याद करते हुए लोगो से समाज के कमजोर व्यक्ति के चातुर्दिक विकास के प्रति चिंतन व मनन करने की अपील की। उन्होने कहा कि मंडल कमीशन के माध्यम से वीपी मंडल ने हमारे लोगो को एक नया अन्य पिछड़ा नाम देने का काम किया है। जिप अध्यक्ष विद्या भारती ने कहा कि आज भी समाज में लोगो के बीच कई तरह की असमानताएं मौजूद है। नई दिल्ली स्थित जेएनयू के छात्र नेंता परमेंदर सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता डा.अंबेडकर एवं जे.पी.मुंडा के बाद सही मायने में स्व.वी.पी.मंडल सामाजिक परिवर्तन के असल नायक थे।

समारोह को अन्य वक्ताओं में नई दिल्ली जेएनयू की छात्रा नेत्री सुश्री कंचन सिंह, शिक्षाविद् व अधिवक्ता गणपति मंडल, डुमरांव विधान सभा के प्रत्याशी रह चुके पप्पू यादव, जिप सदस्य डा.राजीव कुमार यादव, वामसेफ नेंता गोरख पासवान, संतोष नागवंशी, लालबाबू यादव, लालधारी प्रसाद, बिहारी सिंह यादव, दीनानाथ कुशवाहा एवं लालसा कुमारी आदि ने संबोधित किया। इसके पूर्व आयोजन समिति के सौजन्य से आगंतुक अतिथियों के हाथों स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी व सिनीयर सिटीजन सत्यनारायण प्रसाद, शिक्षक श्यामधनी सिंह एवं कई शिक्षाविद् सहित कई वयोवृद्ध पुरूष व महिलाओं को पुष्पगुच्छ व अंगबस्त्र सौंप कर सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त डीएसपी लालधारी प्रसाद ने किया। संचालन आयोजन समिति के संयोजक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने की। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कपिलमुनि खरवार ने किया। इसके पहले आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य शिक्षक अमितेश यादव उर्फ रिंकू यादव, बिहारी सिंह यादव, शिक्षाविद् अनिता यादव, संजू श्रीवास्तव, दीनानाथ सिंह कुशवाहा, लालसा कुमारी, मीना विश्वकर्मा एवं उषा कुमारी द्वारा माल्यापर्ण कर व अंगबस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।