कामरेड स्व. प्रसाद की शव यात्रा में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव नागेन्द्र ओझा सहित सैकड़ो लोग हुए शामिल
Buxar, Vikrant: डुमराव नगर के प्रख्यात पुस्तक बिक्रेता सह भाकपा के सर्मथक तारकेश्वर प्रसाद का गुरूवार की रात बेंगलूर स्थित एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गई।स्व.प्रसाद का पार्थिव शरीर शुक्रवार की अपराह् बेला में डुमरांव के स्टेशन रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचा। वहां सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व सांसद नागेन्द्र ओझा, पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, पूर्व विधायक रामाश्रय प्रसाद सिंह, जिप सदस्य केदारनाथ यादव, जिप सदस्य विजेन्द्र पाल, डा.नसीर अहमद, अंचल सचिव सुदामा प्रसाद, सिनीयर सिटीजन सत्यनारायण प्रसाद, नागेन्द्र मोहन सिंह, नगर भाकपा सचिव शमीम मंसूरी, रेडक्रास सोसाईटी के पूर्व सचिव मोहन प्रसाद गुप्ता, डुमरांव विधायक डा.अजीत कुमार सिंह,

महेन्द्र सिंह एवं हरी प्रसाद सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर फूल माला चढ़ाया। बाद में पार्थिव शरीर का अंतिम दाह संस्कार के लिए निकले शव यात्रा में भाकपा नेताओं सहित नागरिकों की भीड़ मृतक के शव यात्रा में शामिल हो गई। मृतक अपने पीछे तीन पुत्रों में मनीष, मोहीत, शिवम कुमार एवं छोटे भाई अजय कुमार से हरा भरा परिवार छोड़ गए है। मृतक के पिता स्व.रामलाल प्रसाद पेशे से शिक्षक व भाकपा के नेंता थे।
यह भी पढ़े :-