बक्सर/ बिफोर प्रिंट:डुमराँव में भाकपा-माले का महिला संगठन अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता ऐपवा की जिला सह-सचिव पूजा कुमारी ने की । बैठक में भाकपा माले प्रखंड सचिव कन्हैया पासवान, इंसाफ मंच के संयोजक जाबिर कुरैशी उपस्थित थे।
बैठक में छात्राओं-महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न, महिलाओं के आर्थिक शोषण, महिला विधवा/वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 रु. प्रति माह करने, घर हो या कार्यस्थल महिला सुरक्षा की गारंटी, ‘हक दो-वादा निभाओ’ अभियान के तहत सभी 95 लाख गरीबों को एक मूस्त दो लाख रुपए देने, सभी गरीबों को 05 डिसमिल जमीन और पक्का मकान के लिए 05 लाख रुपए देने की गारंटी करने, जो जहां बसे हैं।
उन्हें बासगीत परचा देने, बुल्डोजर राज बंद करने, ऐपवा द्वारा महिला जनसंवाद कराने सहित विभिन्न मुद्दे पर बात की गई। वही बैठक में ऐपवा जिला सह सचिव पूजा कुमारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की गारंटी में महिलाओं के न्याय और अधिकार की नहीं बल्कि उसके विपरित काम कर रही है।
मणिपुर से लेकर बंगाल बिहार आए दिन महिलाओं / छात्राओं के साथ घटना बढ़ रही हैं और सरकार बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा देती हैं। सरकार और कॉरपोरेट शक्ति मिलकर क्रोनीकैपैलिज्म के रूप में माईक्रोफाईनांस कंपनियां महिलाओं को जाल में फंसाकर ग्रुप ऋण देकर शारिरिक, मानसिक एवं आर्थिक शोषण कर रही है ।
ऐसी परिस्थिति में संगठित कर इस आर्थिक गुलामी से निजात दिलाने के लिये ऐपवा मील का पत्थर साबित होगी ।बैठक में बेबी शर्मा, सुशीला देवी, जानकी देवी, माया देवी, आभा देवी, राधिका देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, नजमा खातून सहित ऐपवा से जुड़ी महिलाएं मौजूद थी । इसकी जानकारी एपवा की जिला सचिव पूजा कुमारी ने दी है।