बक्सर: जिला में चापानल की मरम्मति को 11 चलंत मरम्मति दल तैयार

बक्सर

जिला के नागरिको को पेयजल समस्या से निजात दिलाने को डीएम की पहल

बक्सर, बीपी: डीएम के दिशा निर्देश पर आगामी गर्मी के मद्देनजर बक्सर जिला अन्तर्गत सभी प्रखण्डों में पेयजल समस्या से निजात दिलाने हेतु चलन्त मरम्मति दलों द्वारा सभी सरकारी चापाकलों को मरम्मति हेतु सभी प्रखण्डों के लिए प्रखण्ड वार 11 अदद चलंत चापाकल मरम्मति दलों का गठन किया गया है। किसी भी सरकारी चापाकल के बंद होने अथवा पेयजल समस्या की सूचना जिला के लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर के कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 06183-295053 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक शिकायत दर्ज किया जा सकता है।

साथ ही मरम्मति से संबंधित शिकायत प्रभारी कनीय अभियंता के मोबाइल नम्बर पर भी दर्ज कराया जा सकता है। जिनका प्रखण्डवार नाम एवं मोबाइल नम्बर निम्नवत हैः- बक्सर प्रखण्ड के लिए मो0 मोजाहिदूल इस्लाम, मोबाइल नम्बर 8544429044, इटाढी प्रखण्ड के लिए राजकेश्वर राम, मोबाइल नम्बर 8544429038, चौसा प्रखण्ड के लिए राजकेश्वर राम, मोबाइल नम्बर 8544429038, राजपुर प्रखण्ड के लिए सुरेन्द्र कुमार, मोबाइल नम्बर 8544428951,

डुमराँव प्रखण्ड के लिए रवि कुमार, मोबाइल नम्बर 8544429055, चौगाई, नावानगर एवं केसठ प्रखण्ड के लिए सुग्रीव कुमार, मोबाइल नम्बर 8544428776, ब्रहम्पुर एवं चक्की प्रखण्ड के लिए मिथिलेश राम, मोबाइल नम्बर 8544429043 एवं सिमरी प्रखण्ड के लिए अरूण कुमार, मोबाइल नम्बर 8544429016 है। इसकी जानकारी पीआरओ ने दी है.