अप्रैल मे बीएयू द्वारा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा- कुलपति

0
112

-कुलपति डॉ0 डी0 आर0 सिंह ने पटना मे राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

Desk : कुलपति डॉ0 डी0 आर0 सिंह ने नए राज्यपाल, ब सह कुलाधिपति विश्वनाथ अरलेकर से राजभवन पटना में शिष्टाचार भेंट की। उक्त भेंट के दौरान कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया गया। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए वर्ष 2023 के कैलेंडर की एक प्रति भेंट की तथा पुष्पगुच्छ से सम्मान किया. कुलपति डॉ0 डी0 आर0 सिंह ने आगामी अप्रैल माह में प्रस्तावित विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपस्थित होकर अनुगृहित करने का भी अनुरोध किया गया.

महामहिम ने दीक्षांत समारोह में शिरकत करने को सहमति प्रदान की गई। कुलाधिपति द्वारा विश्वविद्यालय के कार्यो की सराहना की गई। महामहिम कुलाधिपति द्वारा विश्वविद्यालय को किसानों के हित में नए नए शोध कार्य करने के लिए भी आदेशित किया गया. बिहार के घरोहर पांच क्राप्स पर खेती करने पर भी राज्य पाल द्वारा जोर दिया गया.

जिससे की किसानों की आर्थिक एवं भौतिक स्थिति में सुधार लाया जा सके. वही भागलपुर के कतरनी धान एवं जर्दालू आम को और अधिक विस्तारित करने पर बल दिया ताकि प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में सम्मिलित किया जा सके। अंत में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की गईं। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ0 राजेश कुमार ने दी है।