कुल विभिन्न 35 वार्डो के 249 अभ्यर्थियों का पर्चा स्वीकृत,दो का पर्चा अस्वीकृत
बक्सर, विक्रांत। डुमरांव नगर परिषद के चुनाव को लेकर विभिन्न पदों में यथा मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं विभिन्न कुल 35 वार्ड सदस्य के पर्चांे की छटनी का कार्य संपन्न हो गया। निर्वाचन विभाग द्वारा पर्चो की छंटनी के आखिरी दिन दो वार्ड के अभ्यर्थी में वार्ड संख्या 25 के खुशीचंद एवं वार्ड संख्या 35 की एक महिला अभ्यर्थी की पर्चा अवैध पाए जाने पर अस्वीकृत कर दिया गया। अपर निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज संग नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज द्वारा चेयरमैन एवं वाईस-चेयरमैन के अभ्यर्थियों के पर्चों की संवीक्षा की गई।
इसकी पुष्टि निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने करते हुए बताया कि अभ्यर्थियों के पर्चांे की संवीक्षा के दरम्यान त्रुटि पाए जानें पर विभिन्न वार्ड के दो अभ्यर्थी का पर्चा अस्वीकृत कर दिया गया है। बाकी 249 का पर्चा वैध पाए जाने के बाद स्वीकृत कर लिया गया है। छंटनी के बाद अति पिछड़ा आरक्षित चेयरमैन सीट के कुल 17 अभ्यर्थियों, अति पिछड़ा अन्य आरक्षित वाईस चेयरमैन के 18 अभ्यर्थियों एवं कुल विभिन्न 35 वार्डो के 249 अभ्यर्थियों का पर्चा वैध पाए जाने के बाद स्वीकृत कर लिया गया है। उन्होनें बताया कि मुख्य पार्षद पद के लिए तीन अभ्यर्थियों द्वारा डबल सेट में पर्चा दाखिल किया गया था।
अभ्यर्थियों द्वारा पर्चा वापस लेने की तारीख 21 मई से 23 मई तय है। आगामी 24 मई को प्रत्याशियों की अतिंम सूचि का प्रकाशन किया जाएगा। उसी दिन प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा। चेयरमैन के 17 अभ्यर्थी- चेयरमैन के लिए दावेदारी करने वाली महिला प्रत्याशियों में पूर्व मंत्री अर्चना कुमारी, मंजू देवी, आशा देवी, सुनिता गुप्ता, किरण कुमारी सिंह, तरूनुम प्रवीण, रेखा देवी, रईसा खातून, अंजू शर्मा, मिक्की सैनी, इसरत खातून, रूबी बानों, चंदा देवी, कौशल्या देवी, साहिना खातुन, रामपति देवी एवं प्रतिमा देवी का नाम शामिल है।
दो अभ्यर्थियों द्वारा डबल सेट में पर्चा दाखिल किया गया था। वाईस चेयरमैन के लिए 18 प्रत्याशी-नगर परिषद में अति पिछड़ा अन्य आरक्षित सीट उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों में अमीत कुमार, संजय कुमार, धीरज कुमार, दशरथ चैधरी, सुजीत कुमार शर्मा, नंद जी चैधरी, कमल प्रसाद, अब्दुल खालिद, जय प्रकाश गुप्ता, सोनी कुमारी, मो.शोएब, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद सदद्ाम हुसैन, हरी साह, मोहम्मद ताजुददीन, विजय कुमार गुप्ता, मोहम्मद नईम मंसूरी एवं विकास कुमार शामिल है। पूर्व पार्षद धीरज कुमार ने डबल सेट में पर्चा दाखिल किया था। अब देखना है आगामी 21 से 23 मई के बीच कौना उम्मीदवारी का पर्चा वापस लेता है।