राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कृमि नाशक दवा खिलाए जाने को पूरे जिला में रही धूम
बक्सर,विक्रांत। राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर बक्सर जिला के विभिन्न प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चे बच्चियों के बीच कृमि नाशक दवा खिलाए जाने की धूम रही। इसी क्रम में डुमरंाव की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी(सीडीपीओ) नीरू बाला की देख रेख एवं महिला पर्यवेक्षक फिरोजा बानों, उषा कुमारी एवं रीता कुमारी के पर्यवेक्षण में क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कृमि नाशक दवा का खुराक आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा खिलाई गई।
वहीं सीडीपीओ नीरू बाला द्वारा खुद भी कई केन्द्रों पर पहुंच कर कृमि नाशक दवा खिलाए जाने की अभियान का आगाज किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने स्वास्थ विभाग द्वारा बताए गए तकनिकी के अनुसार कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल टाबलेट का सेवन बच्चे बच्चियों के बीच कराया गया।
सीडीपीओं नीरू बाला ने बताया कि कृमि नाशक दवा का खुराक हरेक बच्चे बच्चियों को सेवन कराना जरूरी है। कृमि के चलते बच्चे बच्चियों के पेट में विभिन्न तरह की संक्रमण व बीमारी पैदा हो जाता है। कृमि के कारण बच्चे बच्चियों को भूख नहीं लगता है। बच्चे बच्चियां शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते है।