डुमरांव : एक ही दिन अधिकारियों ने प्रखंड के 13 पंचायतों में जारी विभिन्न योजनाओं का किया जांच

बक्सर

डीएम अमन समीर नें चिलहरी, एडीएम प्रीतेश्वर प्रसाद ने कसियां एवं डीडीसी डा.महेन्द्र पाल नें कुशलपुर में किया जांच। आगामी 8 जुलाई को डुमरांव प्रखंड में लगेगा डीएम का जनता दरबार।

बक्सर/विक्रांत। आगामी आठ जुलाई को डुमरांव प्रखंड कार्यालय पर आयोजित होने वाले जनता दरबार से पहले डीएम अमन समीर के दिशा निर्देश में प्रखंड के 13 पंचायतों में एक ही दिन बुधवार को विभिन्न योजनाओं का त्वरित एवं प्रभावी बनाए जाने को लेकर अधिकारियों की टीम द्वारा जांज किया गया। यह सिल-सिला प्रातः काल से देर दोपहर तक जारी रहा। डीएम अमन समीर द्वारा चिलहरी पंचायत के विभिन्न योजनाओं का जांच पड़ताल किया गया।

निरीक्षण के दरम्यान डीएम नें चिलहरी के वार्ड संख्या ग्यारह में हर घर नल जल योजना की जांच में पाईप को क्षतिग्रस्त पाए जानें पर क्षतिग्रस्त पाईपों की मरम्मति करने एवं पानी की निकासी नाली के माध्यम से सही ढ़ंग से गांव के बाहर किए जाने को कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया।वहीं उच्च विद्यालय में छात्रों की उपस्थित कम पाए जानें पर नाराज डीएम नें प्रधानाध्यापक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी को छात्र छात्राओं की उपस्थित बढ़ाए जाने को निर्देशित किया।

आगे डीएम द्वारा पीडीएस दुकान का निरीक्षण के क्रम में सहायक गोदाम प्रबंधक को खाद्यान्न का उठाव करते समय विडीयोग्राफी करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी को खाद्यान्न के उठाव व वितरण की निगरानी करने को निर्देश दिया। मौंके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार भी मौजूद थे।

इसी प्रकार अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद द्वारा डुमरांव प्रखंड के कसियां पंचायत, डीडीसी डा.महेन्द्र पाल द्वारा कुशलपुर, एसडीओ डुमरंाव कुमार पंकज द्वारा कोरानसराय पंचायत, आईसीडीएस डीपीओ तारिणी कुमारी द्वारा लाखनडिहरा, डीसीएलआर सूर्यकांत सूर्य द्वारा अरियांव, वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार जायसवाल द्वारा अटांव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार द्वारा छतनवार, बक्सर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा नुआंव वरीय उपसमाहर्ता अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा मठिला,वरीय उपसमाहर्ता श्रीयांश तिवारी द्वारा सोवां एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा नंदन में विभिन्न जारी योजनाओं का जांच किया गया। जांचोपरांत अधिकारियों द्वारा प्रतिवेदन डीएम को सौंपा गया।

‘आठ जुलाई को डुमरांव में लगेगा डीएम का जनता दरबार‘
डीएम अमन समीर द्वारा सामान्य नागरिको की शिकायतों व समस्याओं से रूबरू होने और उनके त्वरित समाधान को लेकर विभिन्न प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में जनता दरबार आयोजित करने को फरमान जारी किया है। इसी कड़ी में सबसे पहले जनता दरबार की शुरूआत डुमरांव से होना तय है। डीएम अमन समीर द्वारा आगामी 8 जुलाई को डुमरांव प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा।

जनता दरबार के आयोजन को लेकर बीडीओ संतोष कुमार द्वारा प्रचार प्रसार जोर शोर के साथ जाारी है।इसी प्रकार चैसा प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में 15 जुलाई, ब्रहम्पुर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में 22 जुलाई एवं 29 जुलाई को बक्सर जिला मुख्यालय में डीएम का जनता दरबार का लगेगा। इस आशय की जानकारी प्रभारी जिला जन संर्पक पदाधिकारी सह डीपीओ बिनोद कुमार सिंह ने दी है।

यह भी पढ़े..