डुमरांवःप्रशासन के सौजन्य से उस्ताद की समारोह पूर्वक मनाई गई जयंती

बक्सर

-कठिन सुर-साधना के बूते उस्ताद बने शहनाई के शंहशाह-एएसपी

बक्सर,विक्रांत। डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय के परिसर में मौजूद सभा कक्ष में मंगलवार को प्रशासन के सौजन्य से भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां की 107 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह का उद्घाटन एएसपी श्रीराज(आईपीएस), एसडीओ कुमार पंकज, भूमि व सुधार उपसमाहर्ता गिरीजेश कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज एवं कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौंके पर एएसपी श्रीराज (आईपीएस) ने कहा कि सूबे के डुमरंाव की उर्जावान मिटिट्ी में जन्में बिस्मिल्ला खां अपनी कठिन सुर साधना के बूते शहनाई का शंहशाह बने। उनकी जंयती पर उनके प्रति पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें खुशी महसूस होती है।

एएसपी ने कहा कि भारत रत्न बिस्मिल्ला खां की संर्घष भरी गाथा से वर्तमान पिढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।उस्ताद के सुर साधना की मेधा व विधा को लेकर पूरी दुनिया आज भी याद करती है।एएसपी(आईपीएस) श्रीराज कहा कि उस्ताद के जन्म भूमि पर नौकरी करते हुए उन्हें गर्व महसूस होता है। एसडीओ ने कहा कि शहनाई की धुन को बिस्मिल्ला खां ने फर्स से अर्स तक पंहुचाने व भारतीय शास्त्रीय संगीत में शहनाई की स्वर लहरियों को स्थापित करने का किया है। उन्होनें कहा कि विश्वविख्यात उस्ताद की संर्घष गाथा व उनकी उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करते हुए उनसे सबक लेने की जरूरत है।

उन्होनें कहा कि उस्ताद ने अपनी सुर साधना के माध्यम से गंगा जमुनी तहजीब की विरासत को संजाने व संवारने का काम किया है।जो अनुकरण करने योग्य है।समारोह को अन्य वक्ताओं में अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दारोगा सिंह,महासचिव पृथ्वीनाथ शर्मा, वरीय अधिवक्ता सूबेदार पांडेय,रंगकर्मी व अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव,अधिवक्ता मो.ईजहार,मार्कडेय पाठक, प्रधान सहायक महेन्द्र प्रसाद एवं राजीव नंदन चैबे आदि ने संबोधित किया।

समारोह की अध्यक्षता एसडीओ कुमार पंकज ने की। संचालन वरीय पत्रकार अरूण कुमार विक्रांत ने किया। मौके पर विभिन्न समाचार पत्र के प्रतिनिधि गण में अजय कुमार सिंह, अमर नाथ केशरी, अशोक कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, प्रेस फोटोग्राफर सुजीत कुमार, प्रेस फोटोग्राफर मनीष कुमार के आलावे अधिवक्ताओं में प्रेम कुमार शर्मा, बाल अरूण, शशिकांत राम, अरूण मिश्रा, खुबलाल एवं अरबिंद कुमार ठाकुर, अनुमंडल के कार्यालय कर्मियों में संजीव वर्मा, रविशंकर कुमार, सुमन लाल, ओम प्रकाश पांडेय सहित कई प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे। इसके पूर्व आगत अतिथियों सहित समारोह में उपस्थित दर्जनों गणमान्य लोगों ने उस्ताद बिस्मिल्ला खां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।