बक्सर,बीपी। डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में पूरे दिन बैठको का दौर चलता रहा। नप डुमरांव के निर्वाची पदाधिकारी कुमार पंकज द्वारा पोलिंग बूथ सेक्टर मजिस्टेªट की बैठक आहूत की गई।वहीं अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी संग निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी द्वारा विधि-व्यवस्था संघारण को लेकर बैठक आहूत की गई। प्रथम पाली की बैठक के दरम्यान निर्वाची सह अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज द्वारा सेक्टर मजिस्टेªटों द्वारा भौगोलिक स्थिति व समस्या से जुड़ी सौंपे गए प्रतिवेदन के आलोक में क्रमशः अद्यतन जानकारी ली गई।
मौके पर मतदान केन्द्रांे पर मौजूद समस्या में यथा पेयजल, खास तौर पर चलंत मतदान केन्द्रांें पर धूप के मौसम को देखते हुए समुचित छांव के लिए शेड की व्यवस्था, सफाई एवं रौशनी का प्रबंध की चर्चा की गई। बाद में अनुमंडलाधिकारी द्वारा बूथों की अद्यतन रिर्पोट सेक्टर मजिस्टेªटों से प्राप्त करने के बाद प्रत्येक बूथ पर पेयजल, सफाई, छांव की व्यवस्था को शेड की व्यवस्था को लेकर संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बाद में दुसरी पाली में अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी संग अनुमंडलाधिकारी सह नप निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आसन्न नप चुनाव को देखते हुए विधि-व्यवस्था संघारण व आदर्श आचार संहिता का अनुपालन के सवाल पर बैठक आहूत की गई। अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी एवं अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज द्वारा संयुक्त तौर पर अधिनस्थों को विधि-व्यवस्था बरकरार रखने व आदर्श आचार संहिता का अनुपालन प्रत्येक प्रत्याशियों से कराए जाने को पंैनी निगाह बनाए रखने को निर्देशित किया गया।
अधिकारी द्वय ने मातहतों को मतदान का कार्य निष्पक्ष व शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने एवं अवांछनीय तत्वों पर पैंनी निगाह बनाए रखने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, डुमरांव थानाध्यक्ष बिदेंश्वर राम अंचलाधिकारी अंकिता सिंह एवं नया भोजपुर थानाध्यक्ष सहित चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।