बक्सर: 25 अगस्त को होगी आईएमए महत्ती बैठक.. सांसद सुधाकर सिंह होंगे शरीक..

बक्सर

बक्सर/ बीपी: आगामी 25 अगस्त को चिकित्सकों की संस्था आइएमए की जिला शाखा बक्सर की एक महत्ती बैठक होना तय है. बक्सर शहर स्थित डा गिरीजा तिवारी अस्पताल परिसर में बैठक का समय संध्या 6 बजे से तय है.

इस बैठक में बक्सर के नव निर्वाचित सांसद सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह भी शरीक होंगे. इसकी जानकारी IMA के जिला सचिव चिकित्सक डा रीतेश चौबे ने दी है.

आइएमए सचिव ने बताया कि बैठक के दौरान चिकित्सकों की विभिन्न समस्याओं सहित अन्य कई पहलुओं पर विचार विर्मश किया जाएगा.