मंत्री अशोक चौधरी एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे

बक्सर

विक्रांत। नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार 4 नवंबर को बक्सर पहुंचे। 26 नवंबर को होने वाले भीम संसद कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अशोक चौधरी ने कहा कि क्या राम मंदिर, टीका-चंदन और रुद्राक्ष से उन गरीब के बच्चों का पेट भरेगा जो सूअर के बच्चों और बकरी के बच्चों के साथ सोते हैं?

अशोक चौधरी ने कहा कि अगर रामलला के मंदिर के साथ पूरे देश में महंगाई को नियंत्रित करने की योजना को लेकर कोई घोषणा या फिर बेरोजगारी दूर करने को लेकर रोजगार सृजन की योजना की घोषणा होती तो देश की जनता को भी लगता कि मेरे लिए भी कुछ कार्य हो रहा है। हम लोग 2020 में जिन चुनावी एजेंडो को लेकर जनता के बीच गए थे, उन्हें हम पूरा कर रहे हैं। जिसका नतीजा सामने है।

जेडीयू मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को 10 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी जिसे पूरा भी किया जाने लगा है। अभी हमने एक लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की है। अगले दो महीने के अंदर ही सवा लाख नौकरियां देने की घोषणा की जा चुकी है। बहुत जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा।

अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी के लोग या फिर अन्य राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा क्या टिप्पणी की जा रही है उससे हमें मतलब नहीं है। बीजेपी के लोग तो सिर्फ दो मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए थे। पहला मुद्दा बेरोजगारी और दूसरा महंगाई।

लेकिन इन दोनों मुद्दों पर क्या चल रहा है ये सामने है। जब 500 रुपये का गैस सिलेंडर था तब लोग सिर पर लेकर नाचते थे और आज 1100 होने के बाद भी चुप हैं। अरहर दाल जब 65 रुपये किलो था तब इन्हें महंगाई नजर आती थी मगर आज 180 रुपये पर भी खामोशी है।