सीओ ने दी एनओसी तो प्रधानाध्यापक ने प्रदान की स्वीकृति।
संगीत विवि के भवन का निर्माण के लिए जमीन चिन्हित।
बक्सर,बीपी। विधायक की पहल पर डुमरंाव स्थित राज हाई स्कूल के रिक्त भवन में शहनाई के शंहशाह उस्ताद की स्मृति में अस्थाई संगीत विश्वविद्यालय खोले जाने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। डुमरंाव की अंचलाधिकारी अंकिता सिंह द्वारा राज हाई स्कूल के रिक्त पड़े भवन में उस्ताद बिस्मिल्ला खां के नाम पर प्रस्तावित संगीत विश्वविद्यालय खोले जाने को लेकर जिलाधिकारी के पास अनापति प्रमाण पत्र भेजा जा चुका है। वहीं राज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा संगीत विश्वविद्यालय खोले जाने को लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
स्कूल के 10 कमरों वाले भवन में खुलेगा संगीत विवि- कला व संस्कृति विभाग के सचिव एवं जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश के आलोक में अंचलाधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन भेजा गया है। जांच प्रतिवेदन की मानें तो राज हाई स्कूल परिसर में एक नए भवन में छोटा बड़ा मिलाकर कुल 10 कमरा सहित दो बरामदा है। भवन के छत पर काफी जगह मौजूद है। इस भवन का रंग रोगन कराए जाने के बाद भवन का उपयोग किया जा सकता है।
इस परिसर में तीन सार्वजनिक शौचालय मौजूद है। पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। आगे अंचलाधिकारी ने जिलाधिकारी को भेजे गए प्रतिवेदन में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत विश्वविद्यालय भवन का निर्माण के लिए सोवां पंचायत के रेहियां मौजा में जमीन की शिनाख्त किए जाने का उल्लेख की गई है। विधायक डा.अजीत कुमार सिंह ने कहा कि शहनाई के शंहशाह डुमरंाव के लाल उस्ताद बिस्मिल्ला खां की स्मृति में संगीत विश्वविद्यालय का खुलना तय है।