बिहार दिवस पर बक्सर में कार्यक्रमों की रही धूम

0
97

-साईकिल रैली एवं प्रभात फेरी के दौरान जय बिहार की आवाज गूंजती रही

बक्सर,विक्रांत: जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर किला मैदान बक्सर में द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बक्सर के साथ जिला परिषद अध्यक्षा, नगर परिषद चेयरमैन एव मीडिया बंधु के द्वारा केक कटिंग किया गया।बिहार दिवस के अवसर पर रंगोली के माध्यम से बिहार का नक्शा जीविका दीदियों द्वारा तैयार कर ड्रोन के माध्यम से क्लिक करना एवं बैलून कार्यक्रम का आयोजन किला मैदान बक्सर में किया गया।विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया.जिला पदाधिकारी द्वारा एक डमी चेक जीविका समूह (60) को कृषि विभाग (भूमि संरक्षण) के द्वारा 24 लाख का चेक प्रदान किया गया।

कस्टम हायरिंग सेंटर यंत्र बैंक के द्वारा 80% अनुदान सहित स्वीकृति पत्र रामाशीष सिंह महदह, जीविका समूह एवं दो एफपीओ समूह को दिया गया. जिला उद्योग केंद्र के द्वारा उधमी योजना के तहत (ऋण वितरण) विभिन्न लाभुको को जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। लाभुकों के नाम इस प्रकार से हैं:- सुमित सौरव गेट ग्रिल एवं वेल्डिंग 399980, राम दीप यादव चमड़े एवं हेक्सीन सीट कवर निर्माण 400000, गोल्डन कुमार आटा सत्तू एवं बेसन 399900,

विनीता कुमारी बेकरी उत्पाद 399984, कविता कुमारी ढाबा/रेस्टोरेंट 399970, विवेक कुमार तेल मिल 399860, दुर्गावती कुमारी नोट बुक/कॉपी 399900, मोहम्मद मेराज अंसारी ढाबा/रेस्टोरेंट 399970, रूबी खातून आटा सत्तू एवं बेसन 399942, सौरभ कुमार रेडीमेड वस्त्र निर्माण 399900, अनिल लाल रेडीमेड वस्त्र निर्माण 399900, सत्येंद्र राम बेकरी उत्पादन 399984, धर्मेंद्र पाल आटा सत्तू 399942, राजदीप सिंह बढ़ईगिरी 399940, धर्मेंद्र रेडीमेड वस्त्र निर्माण 399900, देवराम मसाला उत्पादन।