विवि प्रतिनिधि डा.एम.के वागवानी नें ‘रावे‘ के तहत छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए पठन-पाठन का किया मूल्यांकन

0
183

डुमरांव स्थित कृषि कालेजल का परिसर नए छात्र- छात्राओं के आगमन से हुआ गुलजार

Buxar, Vikrant: डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के सभा कक्ष में रावे के तहत स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा किए गए पठन पाठन व उनके कार्यानुभव का मूल्यांकन किया गया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता प्रतिनिधि सह कृषि अनुसंधान केन्द्र पटना के क्षेत्रीय निदेशक प्रो.एम.के.वागवानी एवं डुमरांव कृषि कालेज के प्राचार्य प्रो.जे.पी.सिंह द्वारा क्रमवार 29 छात्र छात्राओं का मूल्यांकन किया गया। विवि अधिष्ठाता प्रतिनिधि डा.एम. के.वागवानी व डुमरांव कृषि कालेज के प्राचार्य की मौजूदगी में कृषि स्नातक अंतिम वर्ष (सत्र 2019-20) के छात्र-छात्राओं द्वारा पावर प्वांयट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने ग्रामीण कृषि कार्य(रावे) के पठन पाठन एवं कार्यानुभव को साझा किया गया। इस मौंके पर केवीके मुख्य वैज्ञानिक डा.नित्यानंद,वैज्ञानिक डा.रामाकांत सिंह के आलावे नोडल पदाधिकारी के रूप में कृषि कालेज के वरीय वैज्ञानिक डा.बिनोद कुमार सिंह, डा.मणीभूषण प्रसाद, डा.रियाज अहमद एवं डा.पवन शुक्ला भी मौजूद थे।

कृषि अनुसंधान केन्द्र, पटना के क्षेत्रीय निदेशक सह कृषि प्रबंधन कालेज पटना के प्राचार्य डा.एम.के.वागवानी ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर हरेक कालेज में छात्र छात्राओं के रावे के तहत मूल्यांकन का कार्य जारी है। मूल्यांकन के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीसी) के सौजन्य से 6 माह तक ग्रामीण इलाके में किसानों के बीच एवं कृषि विज्ञान केन्द्र की विभिन्न इकाईयों में छात्र छात्राओं द्वारा प्राप्त किए गए अनुभव व अध्ययन कार्य का सूक्ष्म ढ़ंग से मूल्यांकन किया गया। कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डा.एम.के.वागवानी नें बताया कि सातवें सेमेस्टर में मूल्यांकन के बाद सभी छात्र छात्राओं को ईएलपी कार्यक्रम के अनुसार आठवें सेमेस्टर में टमाटर खाद्य प्रसंस्करण, वीकिपींग एवं मशरूम उत्पादन कार्य का गुर व अनुभव प्राप्त करने कोे दाखिल किया जाएगा। कृषि कालेज रहा गुलजार: डुमरांव स्थित कृषि कालेज में इस साल चयनित छात्र छात्राओं के दाखिला का कार्य संपन्न हो चुका है।

अब तक कृषि कालेज में नए कुल करीब 41 छात्र छात्राओं ने दाखिला प्राप्त कर लिया है।नए दाखिला पाने वाले छात्र छात्राओं का पठन पाठन कार्य शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में बुधवार को वैज्ञानिक सह प्राध्यापक डा.उदय सिंह के नेतृत्व में नए दाखिला पाने वाले छात्र छात्राएं कालेज परिसर में मौजूद विभिन्न पौधों का मुआयना करते व पौधों की क्यारियों का साफ सफाई करते पाए गए। प्राचार्य का कहना-कृषि कालेज,डुमरांव के प्राचार्य प्रो.जे.पी.सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के आलोक में वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज डुमरांव के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा ‘रावे‘ के तहत 6 माह तक प्राप्त किए गए पठन पाठन कार्य व उनके अनुभव का मूल्यांकन किया गया। प्राचार्य प्रो.सिंह ने बताया कि इस नए साल में नए सत्र के लिए अब तक 41 छात्र छात्राओं ने दाखिला पा लिया है। कालेज में नए-सत्र प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से जारी है।

यह भी पढ़े :-