मोतिहारी/बीपी प्रतिनिधि। पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज निवासी पूर्व मंत्री योगेंद्र पांडे की ह्दयगति रुकने से बुधवार को मौत हो गई। योगेंद्र पांडे की मौत की खबर मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व विधायक के अंतिम संस्कार के समय “गार्ड ऑफ ऑनर” देने को लेकर जिला प्रशासन की उदासीनता को देख स्थानीय विधायक सुनील मणी तिवारी ने पहल की और सरकार के स्तर पर बात करके गार्ड ऑफ ऑनर की व्यवस्था कराई। लेकिन, बिहार पुलिस की अंग्रेजों के जमाने की थ्री नॉट थ्री का रायफल गार्ड ऑफ ऑनर के समय हीं जबाब दे गया।जिसका वीडियो बना रहे वहां मौजूद लोगों ने वायरल कर दिया।
विदित हो कि पूर्व मंत्री योगेन्द्र पांडे का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए चिता पर रखा हुआ था।गार्ड ऑफ ऑनर के लिए फुल ड्रेस में पुलिस के जवान अंतिम संस्कार वाले स्थान पर पहुंचे हुए थे। लाईन में सभी जवान थ्री नॉट थ्री का रायफल लिए खड़े थे।उनकी अगुवाई कर रहे जवान ने सभी से सावधान,विश्राम कराने के बाद जवानों को कंधे शस्त्र का आदेश दिया।फिर अंतिम सलामी का आदेश देते हीं जवानों ने कंधे पर रखे रायफल से फायर करना शुरु कर दिया। ठांय-ठांय की आवाजे आने लगी लेकिन इसी दौरान बेचारा एक जवान परेशान दिख रहा था।
बार-बार रायफल का बोल्ट चढ़ाने की कोशिश कर रहा था।लेकिन बोल्ट फंस जा रहा था।काफी प्रयास के बाद एक बार बोल्ट चढ़ गया।फिर ट्रिगर दबाते हीं गोली फुस्स हो गयी। इसका वीडियो वहां काफी संख्या में मौजूद लोग बना रहे थे। उसी में से किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में परेशान सिपाही के बगल के दूसरे जवान का रायफल भी किच करता दिख रहा है, जिस कारण वह जवान भी परेशान दिखाई देता है।
इसके अलावा उसी पंक्ति में तीसरे नंबर पर खड़े जवान ने दो तीन फायर करने के बाद रायफल की स्थिति भांप कर कंधे पर हीं उसी पोजिशन में उसे छोड़ दिया।इन जवानों की परेशानी देख वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी अचंभित नजर आ रहे थे। पदाधिकारी जवानों को राइफल सही तरीके से कंधे रखने की सलाह देते भी दिख रहे हैं। बतादें कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के अंतिम विदाई के समय दिए जा रहे गार्ड ऑफ ऑनर के समय भी बिहार पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ वैसे ही विपक्षी पार्टी के नेताओं को एक बड़ा मुद्दा मिल गया।
यह भी पढ़ें…
राजद नेता मणि श्रीवास्तव ने इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार बताए की वो इस हथियार के बदौलत कैसे बिहार को सुरक्षति रख पाएंगे क्योंकि एक तरफ अपराधियो का हथियार चमक रहा है जिससे रोज घटनाएं हो रही है तो वही दूसरी ओर सलामी के समय पुलिस का हथियार फुस्स हो जा रहा है तो समझिये बिहार कैसे रहेगा। राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद ने पूर्व मंत्री के सम्मान में सलामी में हथियार की विफलता को सरकार की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराधियों के हथियार कहीं नहीं फेल होते हैं। उच्चस्तरीय जांच कराकर सरकार हथियारों के रख-रखाव पर ध्यान दे।