चिराग पासवान और पशुपति पारस को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित करने को लेकर बुलाया

बिहार

Patna, Beforeprint : चुनाव आयोग ने चिराग पासवान और पशुपति पारस को 29 नवंबर को दोपहर तीन बजे चुनाव चिन्ह आवंटित करने को लेकर बुलाया है। बता दे चिराग पासवान की पार्टी के पास जो चुनाव चिन्ह है वो हेलीकाप्टर है और पशुपति पारस की पार्टी का चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन है।

लोजपा में दो गुट होने के बाद पिछले दिनों चुनाव आयोग ने पार्टी सिंबल को फ्रीज कर दिया है। जिसके बाद चाचा पशुपति पारस और चिराग पासवान ने अपनी – अपनी पार्टी बनाकर अलग चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया। चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को चुनाव चिन्ह हेलिकॉप्टर और चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ) को चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन दिया गया है।

इसके बाद चिराग पासवान और पशुपति पारस ने चुनाव आयोग के पास पत्र लिखकर लोजपा का पुराना चुनाव बंगला देने कि मांग उठाई थी। जिसके बाद अब इस मसले को लेकर बातचीत करने को आयोग ने दोनों को 29 नवंबर को चुनाव आयोग कार्यालय में बुलाया है। चुनाव आयोग द्वारा इस बुलावे के बाद क्या निर्णय आता है और दोनों चाचा – भतीजा को अलग – अलग चुनाव चिन्ह मिलता है या फिर ये लोग उससे पहले सुलह कर लेते हैं।