मुजफ्फरपुर/प्रतिनिधि: जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र से आग लगने का एक ताजा मामला सामने आया है। खबर है कि मिठनपुरा क्लब रोड स्थित होटल पार्क में भीषण आग लग गई है। आपको बता दें की आग लगने का कारण गैस सलेंडर का रिसाव बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद लोग जुटे गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।
घटना स्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि किचन में धुंआ भरने से घटना बड़ी लग रही थी, पर आग केवल किचन में लगी थी। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, आगे उन्होंने बताया की गैस सलेंडर के पाइप के पास लीकेज होने के कारण आग लगी थी।

इस घटना के बाद अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकशान की कोई खबर नहीं है। आपको बता दें कि शुरू में इस घटना को लेकर लोग काफी डर गए थे। लेकिन बाद में अग्निशमन विभाग गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।