गया: केन्द्रीय कारा के मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

0
69

गया/विशाल वर्मा: गया सेंट्रल जेल में बिहार जेल मेंस एसोसिएशन के शाखा केन्द्रीय कारा गया में एसोसिएशन का चुनाव 22 फरवरी को हुआ। निर्वाचित पदाधिकारियों का 24 फरवरी को शपथ ग्रहण कराया  गया।

विभिन्न पदों पर हुए मेंस एसोसिएशन के चुनाव में चुनाव में पुरूषोतम पटेल को कक्षपाल सभापति अध्यक्ष, जूली कुमारी को उपसभापति, विनोद कुमार  को मंत्री, विकास कुमार को उपमंत्री तथा दिलीप यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। विनोद कुमार को छोड़कर सभी निर्विरोध  चुनाव जीते। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर रामचंद्र मुंडा, मुख्य उच्च कक्षपाल आदि उपस्थित थे।