गया पुलिस ने आयोजित किया रन फॉर पीस : एसएसपी समेत कई पदाधिकारियों ने लगाई दौड़

0
212

गया/विशाल वर्मा : पुलिस द्वारा रन फॉर पीस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गया के एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी अनिल कुमार, सिटी डीएसपी राजकुमार शाह कोतवाली थाने के एसएचओ विमलेंदु कुमार, कई पुलिसकर्मी समेत सामाजिक लोग भी शामिल थे. रन फ़ॉर पीस कार्यक्रम में इन अधिकारियों, पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई है।

कोतवाली थाना में सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम शहर के विभिन्न मार्गो से होकर पुलिस लाइन पहुंचा और 9:30 पर समापन किया गया। बताया जाता है कि लोगों में शांति और सद्भाव को लेकर इस तरह के कार्यक्रम पुलिस द्वारा आयोजित कराए जाते हैं।

बुधवार को उसी उद्देश्य को लेकर रन फॉर पीस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कोतवाली थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, विष्णुपद थाना अध्यक्ष रामाज्ञा राय, डेल्हा थानाध्यक्ष अरुण कुमार, चंदौती थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश आदि मौजूद थे।