गया(विशाल वर्मा): गया जिले के गुरारु थाना के नितु किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप लूट मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया है. इसके साथ ही लूट का कुछ सामान बरामद किया गया है. साटी SP अनिल कुमर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया की पकडे गए अपराधियों में बुद्धू पासवान,उदय पासवान पिंकू पासवान को पकरा गया हैं.
इनके पास से लूट के सामान कि बरामदगी कि गई है। गिरफ्तार अपराधियों पर जहनावाद,औरंगाबाद,गया के शेरघाटी,कोतवाली,परैया एवं चंदौती कांड में आपराधिक इतिहास रहा है। लूट में बरामद समान औटोमेशन का तीन सुखा बैटरी बरामद किया गया है।पकड़े गए तिन अपराधी गया जिला के रहने वाले है।