गया: साइकिल और मोटर साइकिल स्टैंड का हुआ उद्घाटन

0
119

गया/विशाल वर्मा: मगध मेडिकल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को साईकिल और मोटरसाइकिल स्टैंड का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल अधीक्षक विजय कृष्णन और प्रशिक्षु डीएसपी सह मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक विजय कृष्णन प्रसाद,उपाधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार,प्रशिक्षु डीएसपी सह मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि अस्पताल परिसर से आए दिन मोटरसाइकिल और साइकिल की चोरी हो जा रही थी इसको देखते हुए साइकिल और मोटरसाइकिल स्टैंड बनाया गया है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी के आग्रह पर अस्पताल परिसर में स्टैंड बनाया गया। स्टैंड बनाये जाने से सभी को राहत मिलेगी। साइकिल शुल्क ₹5 मोटरसाइकिल शुल्क ₹10 रखा गया है।