गिरिराज सिंह का नीतीश पर हमला, कहा, नीतीश CM के लायक हैं ही नहीं तो, PM मेटेरियल कैसे!

गोपालगंज ट्रेंडिंग पटना बिहार

गोपालगंज /शिवानंद गिरि। राजनीति में कब किसका बुराई करेगा और कब अच्छी ये देखना हो तो बिहार के नेताओं का बयान देखिए। जिस नीतीश के साथ सरकार में थे आज वही नीतीश कुमार खराब हो गए हैं और जो विपक्ष में रह कर नीतीश को कोसता था उसके लिए वे आज अच्छे हो गए हैं।

अब देखिए गिरिराज सिंह को ही, नीतीश की कब खिंचाई कर रहें है। सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार आज तक सीएम मेटेरियल तो बन ही नहीं पाए पीएम मेटेरियल कहां से बनेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को पाल पोसकर मुख्यमंत्री बनाया। गिरिराज सिंह सोमवार को गोपालगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला।