Good News : नई दिल्ली-कानपुर और सहरसा को जोड़ने के लिए चलेगी ट्रेन

उत्तर प्रदेश कानपुर खगड़िया गोरखपुर छपरा न्यूज़ ट्रेंडिंग बिहार मुजफ्फरपुर लखनऊ समस्तीपुर सहरसा

Saharsa, Beforeprint : लंबे समय से चल रही सहरसा के लोगों की मांग पूरी होने जा रही है। नई दिल्ली और सहरसा को जोड़ने के लिए समस्तीपुर रेलमंडल ने नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। बिहार के मुजफ्फरपुर, छपरा, खगड़िया और समस्तीपुर के लोगों को भी इस ट्रेन से फायदा मिलेगा। ट्रेन संख्या 02565/02566 को सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया है।

रेलवे ने सहरसा से नई दिल्ली के बीच एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए हुए यह फैसला लिया गया है। उन्गोंने बताया कि जल्द ही समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा-नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या  02565/02566 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा सुपर फास्ट एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन खगड़िया, समस्तीपुर,  मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में चार स्लीपर बोगियों के अलावा थर्ड एसी के 12 कोच लगाए जाएंगे।