बाल संसद का गठन कर व्यक्तित्व विकास की जानकारी दी गई

0
74

सासाराम/प्रातिनिधि: भारत मे लोक तंत्र में जनता ही मालिक है । अपने प्रातिनिधि का चुनाव खुद करती है । इसके लिए स्कूल में ही चुनाव की जानकारी दे कर बच्चो को जगरुक्त करने के लिए स्कूल में बाल सांसद का गठन किया जाता है । बच्चो को जानकारी दी जाती है कि अपना वोट कैसे करनी है इस प्रक्रिया को लेकर वुधवार को नोखा प्रखण्ड के प्लस टू उच्च विद्यालय  वराव में बाल संसद का गठन किया गया ।

इसकी जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सत्येंद्र वर्मा की देखरेख में बच्चों को चुनाव संबंधित वोटिंग करने के तरीके बताए गए। इस दौरान बच्चों ने अपने मत द्वारा प्रधानमंत्री अन्य।मंत्री  का चुनाव भी किया । भारतीय लोकतंत्र में  जनता ही मालिक है । इसमें वोटिंग की  ।  वोट की  इसकी गिनती निर्वाची पदाधिकारी ने की । 

बाल संसद गठन में प्रधानमंत्री दीपक कुमार, शिक्षा एव  अनुशासन  मंत्री रिशु कुमार  , शासन मंत्री स्वास्थ्य एवं सफाई मंत्री खुशी कुमारी ,खेल एवं संस्कृति मंत्री शुभम कुमार , पुस्तकालय मंत्री परवेज आलम, निर्वाचित किए गए। नवनिर्वाचित मंत्रियों को विद्यालय की शिक्षिका निर्मला भारती ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मौके पर बच्चों को व्यक्तित्व विकास की जानकारी भी दी गई ।

मौके पर माया कुमारी , प्रियंका कुमारी , पूनम कुमारी , सरिता कुमारी , सुल्तान आलम  रंजन कुमार ,महेंद्र प्रसाद, अनिल तिवारी ,निर्गुण सिंह ,शशिकांत दुबे ,मुकेश कुमार, रविशंकर कुमार, बृजेश कुमार सिंह अनंत कुमार सहित कई रहे ।