सुपौल/प्रतिनिधि: बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर राजकीय 10 + 2 हाई स्कूर में इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थी की बिगड़ी तबियत, 45 मिनट तक बीमारी से तड़फती रही छात्रा, वही छात्राक नाम ममता कुमारी वीरपुर के एस कॉलेज की बतायी जा रही है बीमार छात्रा को किसी तरह ऑटो पर सवार कर लाया गया अनुमंडलीय अस्पताल,जहां डाक्टर कुमार बीरेंद्र के द्वारा बताया कि छात्रा की स्थिति गंभीर, जबकि परीक्षा के पहले ही प्रत्येक परीक्षा सेंटर पर मेडिकल टीम होने की बात कही जाती है फिर भी 45 मिनट बीमार छात्रा तड़पती रही।