पटना/प्रतिनिधि: यह सहनशक्ति की नहीं बल्कि शक्ति और शौर्य की भाषा से जवाब देने का समय है , बाते बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के अध्यक्ष गोपाल बोहरा ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कही। बोहरा ने कहा की हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए शहीदों को अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि आर्पित करते हैं।
बोहरा ने कहा की हम सब पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं तथा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की उन्हें हुई अपूरणीय छति को सहने की शक्ति प्रदान करे। एसोसिएसन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि देश आक्रोशित है , सब उम्मीद करते है की शीघ्र ही इसका बदला लिया जायेगा।
रविशंकर ने कहा की पूरा बिहार क्रिकेट शहीद हुए भारत माँ के सपूतों को नमन करता है । इनके अलावा एसोसिएसन के उपाध्यक्ष नवीन जमुआर , कोषाध्यक्ष आनंद कुमार , कमेटी ऑफ़ मैनेजमेंट के सदस्य प्रवीण कुमार , अमीकर दयाल , लवली राज , मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्रा , अम्पायरिंग कमेटी के चेयरमैन एल पी वर्मा, सीईओ सुधीर कुमार झा आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।