जमुई(अजीत कुमार): शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के विरोध में जन आक्रोश रैली झाझा नगर में कई जगहो पर आयोजित की गई। झाझा नगर वासियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और वहां के गद्दारों का पुतला दहन किया और इस दौरान पाकिस्तान मुर्दावाद, हिन्दूस्तान जिन्दाबाद, वीर जवानों अमर रहे इत्यादि के नारे लगाए।पुतला दहन कर सभी नगर वासीयों ने दो मिनट का मौन धारण कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर झाझा के सभी धर्म व समुदाय के लोगो सहित सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे।जिसमें व्यवसाय समिति के बब्लु केशरी,सचिव सोने वर्णवाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुरज वर्णवाल, खलासी मोहल्ला के वार्ड कमिश्नर बब्लु खान इत्यादि सहित सैकड़ों लोग जुलुस मे शामिल थे।वहीदुसरी तरफ झाझा के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल आज बंद रहें।सभी जगहों पर बस पाकिस्तान सरकार के खिलाफ कड़ी टिप्पणी होती रही।