पटना (नियाज आलम): आगामी 3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एनडीए की प्रस्तावित संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए गठबंधन के सभी घटक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों और ईकाइयों को रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंप दी है। इसी क्रम में युवा जदयू ने शुक्रवार को एक विशाल मोटर साइकिल जुलुस आयोजित करने की घोषणा की है।
इस संबंध में युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह् मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सेतू ने बताया कि कल यानि शुक्रवार, 01 मार्च को सुबह 11 बजे से एनडीए की 03 मार्च को होने वाली ‘संकल्प रैली’ की सफलता के लिए युवा जदयू द्वारा मोटर साइकिल जुलुस का आयोजन किया गया है। जुलुस को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह् राज्यसबा सांसद आरसीपी सिंह हरी झण्डी दिखाकर पार्टी कार्यालय से रवाना करेंगे। उनके साथ युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा उपस्थित रहेंगे।
इन रास्तों से होकर गुजरेगा जुलुस…
- मिलर हाई स्कूल, मैदान से इन्कम टैक्स
- इन्कम टैक्स से बेली रोड-राजाबाजार होते हुए सगुना मोड़
- दानापुर जंक्शन से खगौल-लख पर होते हुये फुलवारी शरीफ
- फुलवारीशरीफ से अनिसाबाद मोड़ होते हुए भिखारी ठाकुर पुल, यारपुर
- भिखारी ठाकुर पुल, यारपुर से विधानसभा होते हुए आर ब्लॉक चौराहा
- आर ब्लॉक चैराहा से जीपीओ पुल होते हुए चिरैयाटांड
- चिरैयाटांड से कंकड़बाग टेम्पु स्टैण्ड-मलाही पकड़ी चौक होते हुए 90 फीट रोड, बाईपास से अगमकुंआ
- 90 फीट रोड, बाईपास से अगमकुंआ
- अगमकुंआ से कुम्हरार होते हुए धनुष सेतू
- धनुष सेतू से स्टेडियम-नाला रोड-उमा सिनेमा हॉल-भट्टाचार्या रोड होत हुए एक्जीविशन रोड
- एक्जीविशन रोड से गांधी मैदान-कारगील चौक-बिस्कोमान भवन होते हुए जेपी गोलम्बर मौर्या होटल
- जेपी गोलम्बर मौर्या होटल से डाकबंगला-इन्कमटैक्स होते हुये पार्टी कार्यालय