कटिहार (कुमार मुकेश चौधरी): कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के मघेली पंचायत के धनेठा गांव में रविवार की अहले सुबह अचानक आग लगने से 21 घर जलकर राख हो गया तथा घर में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही कई मवेशियों की भी इस आग में जलकर मरने की सूचना है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे गांव के सभी लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे कि अचानक दिलीप गोस्वामी के घर में आग लग गई। तेज हवा होने के कारण आग की लपटें काफी भयावह हो गई और देखते ही देखते 19 घरों को इस अग्निकांड ने अपने आगोश में ले लिया।
हालांकि गांव के ग्रामीण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, इस अगलगी में दिलीप गोस्वामी, नवल गोस्वामी, मधुसूदन गोस्वामी, संतोष कुमार गोस्वामी, कर्मवीर गोस्वामी, ब्रह्मदेव मुनि, मौसम भागीरथी देवी, प्रताप मुनी, मिथलेश मुनी, और अवधेश गोस्वामी आदि का घर जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। गृह स्वामी ने बताया कि घर में आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं है। आगे बताया कि घर में रखे सारा सामान गेहूं, चावल, कपड़े जरूरी कागजात व नगद रुपए भी जलकर नष्ट हो गया।