स्टेट डेस्क/पटना। संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को विधान परिषद में बताया कि राज्य में दूध का उत्पादन हर साल बढ़ रहा है। यह बात उन्होंने विधान परिषद में मंत्री सर्वेश कुमार के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब देते हुए कही। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष से लगातार हो रही वृद्धि के साथ वर्ष 2020-21 में राज्य में दूध का उत्पादन 115.016 लाख टन हुआ था। जबकि पशुओं के इलाज में राज्य में 57 एम्बुलेट्री वैन लगी हैं।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि पशुओं की बीमारी को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है। अभी कार्य हो रहा है। इसे और तेज किया जाएगा। 2018 में राज्य में दूध का उत्पादन 98.18 लाख टन और 2019 में 104.83 लाख टन हुआ था। हर साल उत्पादन बढ़ रहा है।
पशु चिकित्सालयों में पशुओं के इलाज की पूरी व्यवस्था है। एफएमडी, ब्रुसेला, पीपीआर और एचएसबीक्यू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कराया जाता है। साथ ही एम्बुलेट्री वैन से भी शिविर लगाकर पशुओं की पैथोलोजिकल जांच और इलाज किया जाता है। इसके जहां एम्बुलेंस की व्यवस्था है वहीं 57 एम्बुलेट्री वैन भी संचालित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें…